उत्तर प्रदेश
दस लीटर कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ़्तार
दस लीटर कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ़्तार
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दीवा गांव से दस लीटर कच्ची शराब के साथ महिला पकड़ी गई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की देर शाम गश्त के दौरान दीवा गांव में एक महिला को हाथ में गैलन लेकर जाते हुए देखा गया। पुलिस को देख कर वह घबराने लगी। संदिग्धता प्रतीत होने पर भरे हुए गैलन की जांच की गई तो पता चला कि उसमें अवैध शराब है। पूछे जाने पर उसने अपना नाम सिताबी निवासी दीवा बताया। पुलिस उसे पकड़ कर कोतवाली ले गई, जहाँ आबकारी अधिनियम के तहत उस पर कार्यवाही की गई।