उत्तर प्रदेशसिंगरौली

*अवैध रुप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस चौकी जयंत ने किया जप्त*

 चौकी जयंत / विंध्यनगर,,सिंगरौली,*अवैध रुप से रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस चौकी जयंत ने किया जप्त*पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिवकुमार वर्मा, जिला सिंगरौली, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी०एस०परस्ते के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी के सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत श्री अभिषेक पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को किया जप्त ।*

*विवरण* – आज दिनांक 08.07.2024 को सूचना मिली कि शक्तिनगर तरफ से एक नीले रंग का ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से रेता (खनिज) चोरी कर परिवहन कर विक्रय हेतु जयंत तरफ आ रहा है, सूचना की तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय एवं उनकी टीम चौकी जयंत से रवाना हुई जो सेक्टर ए दुद्धीचुआ बार्डर के पास एक ट्रैक्टर स्वराज कम्पनी का आता मिला जिसका नम्बर एम.पी.66 ए 5660 जिसमे ट्राली नीले रंग की लगी है जिसमे ट्राली के अंदर रेत (बालू) लोड मिला जिसे रोककर लोड़ रेत के संबंध में वैध कागजात मांगा गया जो चालक द्वारा कोई कागजात होना नही बताया जिसे मौके पर चालक कंत कुमार सिंह पिता बूध्दू सिंह उम्र 25 वर्ष जैतपुर जयंत चौकी थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली के कब्जे से मौके पर विधिवत समक्ष गवाहानो के समक्ष व्हीडियोग्राफी तैयार कर जप्त किया गया, आरोपी का यह कृत्य धारा 303 (2), 317 (5), बी.एन.एस.4/21 खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने पर ट्रेक्टर मय रेत को जप्त कर सुरक्षार्थ चौकी परिसर मे खडा किया गया है।

*उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि उत्तम सिंह बघेल, श्यामबिहारी द्विवेदी, प्र०आर०-सुनील मिश्रा, विष्णु रावत, आर०- महेश पटेल, की सराहनीय भूमिका रही है।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button