उत्तर प्रदेशसोनभद्र

,दुष्कर्म में बांछित अपराधी को बभनी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 बभनी /सोनभद्र ,दुष्कर्म में बांछित अपराधी को बभनी पुलिस ने किया गिरफ्तार*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आप0 सोनभद्र के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10.07.2024 को समय करीब 07.35 बजे थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना बभनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-81/2024 धारा-376(2)(n)/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट का वांछित अपराधी *विजय कुमार पुत्र विरेन्द्र खरवार निवासी ग्राम तियरी, थाना चकिया, जनपद चन्दौली उ0प्र0 उम्र करीब 26 वर्ष* को मुखबिर की सूचना पर नधिरा तिराहा बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक सदानन्द राय थाना बभनी सोनभद्र ।
2.हे0का0 भरत यादव थाना बभनी सोनभद्र ।
3.हे0का0 प्रदीप सिंह थाना बभनी सोनभद्र ।
4.हे0का0 रामआशीष यादव थाना बभनी सोनभद्र ।
5.का0 मन्टू कुमार सिंह थाना बभनी सोनभद्र ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button