उत्तर प्रदेशसोनभद्र
*आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पति और पत्नी झुलसे*
सरफुद्दीन संवाददाता सलखन
सलखन सोनभद।चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीतापुर गांव खड़िया टोले में रामलल के घर के पास चबूतरा पर रामगुल्ली पुत्र शंकर उम्र 58 वर्ष व उनकी पत्नी फूलवंती उम्र 55 वर्ष बैठे थे तभी अचानक तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरी इसके चपेट में आने से दोनों पतिऔर पत्नी आ गए जिन्हें आनंद फलन में चोपन अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।समाचार लिखे जाने तक दोनों की हालत में काफी सुधार बताया गया जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मीतापुर शिवेंद्र कुमार ने दी है।