उत्तर प्रदेशवाराणसीसोनभद्र

Sonbhadra:अपनी ही जमीन पाने के लिए तीसरे दिन भी अनशन पर रहा परिवार

सोनभद्र। लगातार तीसरे दिन भी कलेक्ट्रेट परिसर में पर बैठा रहा परिवार  वही पीड़ित कन्हेया प्रेम कुमार. राम ललित पुत्र गड़ स्व० सीताराम गुप्ता निवासी ग्राम गनेशपुर थाना कर्मा तहसील घोरावल ने बताया कि मुझ प्रार्थी गण की भूमिधरी भूमि आराजी नम्बर 21 रकबा 2.780 हे टेडवा ग्राम में हैं जिसकी पक्की पेसाइश पत्थर गड्‌डी कब्जा की कार्यवाही उप जिलाधिकारी घोरावल आदेश दिनाक 30.5.2018 को पुष्ट करते हुए राजस्व निरीक्षक द्वारा मौके पर किया गया। जिस पर प्रार्थीगण द्वारा मौके पर काबिज हुआ धान की फसल बोया गया परंतु प्रतिवादींगण जो काफी सरहंग गुण्डा किस्म के व्यक्ति हैं उनका इस आराजी से कोई वास्ता सरोकार नहीं है प्राथी गण की बोए गए फसल को जबर जस्ती नष्ट कर दिया। और आराजी नम्बर 22 करके श्री मान अपर आयुक्त बिंध्याचल मण्डल के यहां बाद प्रस्तुत किया जो वाद अदम पेरवी में दिनाक 28.8.2023 को निरस्त कर दिया गया। प्रार्थी गण बहुत कमजोर किस्म का वक्ति हैं। प्रार्थी कई बार उपजिलाधिकारी घोरावल थाना प्रभारी कर्मा जरिए प्रार्थना पत्र अपनी गुहार लगाई। पुलिस बल उक्त प्रतिवादीगण के खिलाफ तहरीर दर्ज कर मुकदमा कायम किया गया परंतु आज तक प्रार्थी गण को आराजी नम्बर 21मि पर कब्जा नहीं दिलाया गया। प्राधी गण भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। खेती के अलावा जीवकोपर्जन का कोई साधन नहीं है। प्रार्थीगण विवश होकर दिनाक 31.5.2024 को आपके समक्ष क माननीय मुख्यमंत्री महोदय जरिए प्रार्थना पत्र गुहार लगाई परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसपर प्रार्थी गण दिनाक 25.6.2024 को आपके समक्ष प्रस्तुत होकर आमरण अनशन करने हेतु दिनाक 3.7.2024 से ज्ञापन सौंपा गया था जिसपर आपके दद्वारा प्रतिवादीगण पर एंटी भू-माफिया के तहत मामला दर्ज कराने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसपर प्रार्थी गण द्वारा दिनाक 3.7.2024 को आमरण अनशन शुरू करने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित हुए जिसपर आपके प्रतिनिधि द्वारा मौके पर पहुंच कर उप जिलाधिकारी घोरावल व छेत्रा धिकारी घोरावल की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसपर प्रार्थी गण‌द्वारा निम्नलिखित मांगे

1. प्रार्थी गण को आराजी नम्बर 21 पेमाइशसुदा भूमि पर कब्जा दिलाया जाय।

2. प्रतिवादीगड़ो पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए एंटी भू माफिया के तहत मामला दर्ज किया जाय।

3. प्रार्थीगण को प्रतिवादीगण से कब्जित भूमि का प्रतिकर/वर्ष के साथ दिलाया जाय।

4. प्रदिवादी गड़ सरहंग गुण्डा किस्म के व्यक्ति हैं जिससे प्रार्थी गण को जान माल का खतरा है प्रार्थी गण को सुरचा प्रदान किया जाय। वही पीड़ितों ने

अपनी उपरोक्त चार मागो के साथ प्रार्थी गण दिनाक 10.7.2024 से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन जिलाधिकारी कार्यालय सोनभद्र करेगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button