युवक ने फांसी लगाकर दी जान
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
कोन(ब्यूरोचीफ/जयदीप गुप्ता)।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागेसोति के टोला सिंघा में शुक्रवार की रात 45 वर्षिय युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि बागेसोति के टोला सिंघा मे 45 वर्षिय बीरबल पुत्र बिरगु द्वारा पेड़ के सहारे फांसी लगाये जाने की सूचना शनिवार की सुबह मिली सुचना मिलते ही मौके पर पहुचे और पेड़ से युवक की शव को उतरवाया गया जिसे पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्धी भेजा गया।वहीं पूछताछ में पता चला है कि बीरबल हमेसा ही नशे में धुत रहता था और आय दिन किसी न किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद होता रहता था जो शुक्रवार की रात्रि में भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मृतक ने घर से कुछ ही दूर पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दिया उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह दो बार फांसी लगाने का प्रयास कर चुका था।