उत्तर प्रदेशसिंगरौली

विशेष अभियान के तहत जमीन संबंधी समस्याओ का किया जा रहा समाधान

 गढ़वा जिला सिंगरौली,मप्र,*”आपका थाना आपके गांव” विशेष अभियान के तहत जमीन संबंधी समस्याओ का किया जा रहा समाधान*पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री डॉ. एम. एस. सिकरवार के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता, के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), समस्त थाना चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है की थाना क्षेत्री में जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान क्षेत्र के तहसीलदार, पटवारी की सहायता से समाधान किया जाये।*

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, ‌द्वारा वर्तमान समय में जिले में जमीन संबंधी शिकायतें अत्यधिक प्राप्त हो रही है जिससे आपसी विवाद में लड़ाई एवं झगडे तथा कोई बड़ी जन-हानि न हो जाये जिनको ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक ‌द्वारा विशेष अभियान चलाया जा कर जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

*।। इसी क्रम में आज दिनांक 18-07-2024 को जमीन संबंधी समस्याओ का किया गया समाधान ।।*

*चौकी बगदरा, थाना गढ़वा, द्वारा ग्राम फुठहड़वा में आर आई ,पटवारी , थाना गढ़वा, थाना चितरंगी, चौकी बगदरा, पुलिस स्टाफ एंव सरपंच, कि उपस्थिति में जमीन संबंधी समस्या सुनी गई। एवं विवाद का निराकरण कर राजमणि सिंह गोंड को उसकी जमीन गुलाब राम पांडेय से निराकृत कर सुपुर्द की गई ।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button