उत्तर प्रदेशसोनभद्र

बीमारियों से दूर रहना है तो अपने आप को स्वच्छ रखना है एवं आसपास के लोगों को भी स्वच्छता का संदेश देना है :: बीके रेखा बहन

सिंगरोली/पोरसा ,,,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पोरसा के मुख्य सेवा केंद्र के द्वारा आज गांव गांव में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया गया है जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित बीके रेखा बहन ने कहां है अगर नारी शक्ति कदम से कदम मिलाकर सच्चाई और सफाई को अपने दिल में बसा कर अपने क्षेत्र में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने में मदद करें तो नारी वह शक्ति है कि जिसकी बात को हर व्यक्ति को स्वीकार करना ही होगा नारी के अंदर प्रेम के साथ समय-समय पर गंभीरता भी होती है और जहां प्रेम और गंभीरता का बैलेंस होता है वहां नारी शक्ति की बात को कोई भी टाल नहीं सकता बीके रेखा बहन ने सभी मातृशक्ति से निवेदन करते हुए कहा है की हर किसी को आप स्वच्छता के लिए अवश्य ही जागरूक करें सिर्फ अपने घर को ही हमें स्वच्छ नहीं बनाना है जहां हम लोगों के संपर्क में आते हैं उन सबको हमें यह बताना है की सफाई को अपना ने से हमारे जीवन में क्या-क्या फायदे होते हैं आपको बता दे की रेखा बहन ने अपने उद्बोधन में बताया है कि हम सब मिलकर अगर यह कार्य करें तो सफलता दूर नहीं है हम लोगों को यह बताएं घर-घर जाकर संदेश दे कि भारत हमारा देश जिसको हम सोने की चिड़िया कहा करते थे अगर हम इतिहास की तरफ मुड़कर देखें तो वाकई में हमारा भारत देश सोने की चिड़िया ही था वहां सच्चाई थी सफाई थी और इस सच्चाई और सफाई को हमें अपने क्षेत्र से लेकर पूरे भारतवर्ष में यह संदेश पहुंचाना है कि हमें अपने भारत देश को स्वच्छ रखना है हम स्वच्छता की बात करते समय या लोगों को बताते समय यह अवश्य ही ध्यान रखें की शुरुआत हमको खुद से और खुद के घर से खुद के शहर से खुद के क्षेत्र से करनी होगी तभी जनता तक हमारी आवाज पहुंच सकेगी हम अपनी गलियों को साफ रखें एक दूसरे के घर के सामने कचरा इकट्ठा ना करें नगर पालिका के सहयोग से स्वच्छता का झंडा हर गली मोहल्ले और नगर में फहराएं क्योंकि जहां स्वच्छता होती है वहां भगवान स्वयं निवास करते हैं, जहां स्वच्छता होती है वहां निरोगी काया, होती है जहां स्वच्छता होती है वहां बीमारियां दूर भागती है, जहां स्वच्छता होती है वहां सकारात्मक ऊर्जा स्वयं के अंदर जागृत होती है, आप सभी दृढ़ संकल्प कर लें कि हम सबको चारों दिशाओं में एक ही आवाज में सबको जगाना है कि अभी नहीं तो कभी नहीं इसलिए अब करेंगे ऐसा अपने मन में संकल्प कर लें मुख्य रूप से उपस्थित रही बीना तोमर, उषा गुप्ता, वंदना गुप्ता, रेशम कली ओझा, सत्यवती पुरन ओझा, आरती सचिन अग्रवाल, ब्रजकिशोर तोमर, विनोद तोमर, सूरज तोमर, जसवंत तोमर, मंसाराम जाटव ,अरुण तोमर, चिंटू तोमर, रमाशंकर गुप्ता, जसराम गुप्ता केशव गुप्ता, राम शाह ओझा, बीके सुभाष, बीके लक्ष्मी, मंजू गुप्ता कमल तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button