वज्रपात से एक बच्चे की मौत, एक झुलसा
वज्रपात से एक बच्चे की मौत, एक झुलसा
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली व उभ्भा चौकी क्षेत्र के कन्हारी गांव में शनिवार की शाम बारिश के दौरान वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गई और एक झुलस गया। जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम छह बजे बारिश के दौरान कन्हारी निवासी रामसिंह आदिवासी (10) पुत्र कलंदर अपने चचेरे भाई रोहित (7) पुत्र मिठाईलाल अपने मवेशियों को देखने के लिए खेत पर जा रहा था। घर से करीब दो सौ मीटर दूर पहुंचा तभी मौसम बिगड़ गया। बारिश शुरू हुई और बिजली गिर पड़ी। जिसमें रामसिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं रोहित झुलस गया। कन्हारी के पूर्व ग्राम प्रधान व भाजपा जिला मंत्री कैलाश सिंह बैसवार तत्काल मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। एम्बुलेंस द्वारा मृतक रामसिंह के शव एवं वज्रपात से झुलसे हुए रोहित को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं मृतक रामसिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।रोहित का उपचार सरकारी अस्पताल मे चल रहा है। घटना की सूचना पर तहसीलदार विकास पांडेय ने घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर घटना की जानकारी ली।इस सम्बंध में तहसीलदार विकास पांडेय ने बताया कि कन्हारी में वज्रपात से एक बच्चे की मौत हुई है तथा एक बालक घायल हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।