उत्तर प्रदेशसोनभद्र

*सीडब्ल्यूसी कार्यालय विकास भवन में बैठक बुलाकर तैयार की गई नशे के विरुद्ध कार्य योजना*

 

मिर्जापुर/उप्र ,दिनांक 30 जुलाई 2024 को विकास भवन स्थित सीडब्ल्यूसी कार्यालय में बैठक आहूत कर नशा को रोकने एवं छोटे बच्चों तक इसकी पहुंच को रोकने तथा बच्चों को नशा मुक्त बनाने हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाया गया। यह मीटिंग मंडल आयुक्त कार्यालय जनपद मिर्जापुर में बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष माननीय डॉ० देवेंद्र शर्मा जी के तत्वावधान में हुई समीक्षा बैठक के दिशा निर्देशों पर आधारित थी । बताते चलें की बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के समस्त स्कूलों के आसपास कोई भी नशे की दुकान नहीं रहेगी, आसपास जो अन्य जनरल स्टोर आदि रहेंगे उनको बच्चों को नशीले पदार्थ बेचने से प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके संबंध में सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष अखिल नारायण देव पांडे द्वारा मीटिंग में बताया गया कि जनपद में *एक युद्ध नशे के विरुद्ध* अभियान चलाकर उपरोक्त बिंदुओं पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।मीटिंग में प्रभारी थाना एएचटी रामजी यादव द्वारा बताया गया कि जनपद में बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए बच्चो को नशे की लत से बचाना होगा और इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध है। ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि इन प्रमुख बिंदुओं पर कार्य योजना तैयार कर प्रभावी कार्यवाही कराए जाने हेतु रणनीति तैयार कर ली गई है। आज की बैठक में अहम निर्णय लिए गए है। जल्द ही इसके दिशा निर्देशों को अमल में लाया जाएगा तथा अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।बैठक में बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष अखिल नारायण देव पाण्डेय,सदस्य अमरेश चंद्र पाठक, रंजना चौबे, मांडवी सिंह, थाना मानव तस्करी रोधी से रामजी यादव मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, अमन द्विवेदी ,जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय,वीणा राव, ओ आर डब्लू शेषमणि दुबे, चाइल्ड हेल्प लाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नीलू यादव काउंसलर अमन सोनकर सुपरवाइजर धर्मवीर सिंह ,सुधा गिरी, केस वर्कर सीमा शर्मा, अनिल यादव रविन्द्र आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button