उत्तर प्रदेशसोनभद्र
हाइवा की चपेट में घायल युवक का अस्पताल में मौत
बीजपुर । बग्गा सिंह) बीजपुर रेनुकूट मुख्य मार्ग पर जरहा गांव में शुक्रवार की दोपहर में बकरिहवा की तरफ से आरही हाइवा व बाइक की टक्कर में बाइक सवार रामप्रकाश पुत्र छोटेलाल 40 वर्ष, रितेश पुत्र रामप्रकाश 6 वर्ष ,साधना पत्नी रामप्रकाश 36 वर्ष निवासी गण नेमना गांव के रहवासी पति, पत्नी व बेटा इलाज कराने जा रहे थे दुर्घटना में बाप बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए व पत्नी बाल-बाल बच गई। बाप बेटे का इलाज वाराणसी में चल रहा था बेटे का इलाज कर अस्पताल से छुट्टी कर दिया गया । पिता रामप्रकाश का गत बुधवार शाम को अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर देर शाम गुरुवार को घर पहुचे। पुलिस साधना पत्नी रामप्रकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।