मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,दूसरा घायल

सोनभद्र:-दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को मैजिक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक पर बैैठा दूसरा युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनौरा के वार्ड नंबर नौ निवासी चंद्रशेखर उर्फ चंदन (35) वाराणसी के चेतगंज निवासी दशरथ चौहान (25) के साथ बाइक से हाथीनाला की ओर से दुद्धी अपने घर की ओर जा रहे था। रास्ते में रजखड़ पेट्रोल पंप के सामने विपरीत दिशा से आ रही मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को एक बोलेरो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवाया। चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार ने चंदन को देखते ही मृत घोषित कर दिया। घायल दशरथ का इलाज चल रहा है।