उत्तर प्रदेशसोनभद्र

ट्रेंन चालक की सूझबूझ से जम्मू तवी- टाटानगर एक्सप्रेस का बड़ा हादसा टला |

अराजक तत्वों द्वारा ट्रेन की पटरी पर स्लीपर रखने से घट सकती थी बड़ी घटना, जो पायलट की सूझबूझ से टल गया

सेराजुल हुदा

दुद्धी / सोनभद्र | ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी – टाटानगर एक्सप्रेस रात्रि करीब 12:37 बजे दुद्धी रेलवे स्टेशन से ज्यों ही महुअरिया स्टेशन के तरफ रवाना हुई की लगभग दुद्धी स्टेशन से 3 किलोमीटर आगे पोल संख्या 76 /06 के समीप चालक की नजर ट्रैक पर पड़ी तो चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जम्मूतवी से टाटानगर को जा रही एक्सप्रेस को रोक दिया | ऐसे मे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया | दरअसल कुछ अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर दिया था, सही समय पर चालक की उस पर नजर पड़ गई और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर घटना होने से बचा लिया | घटना के बाद करीब आधे घंटे तक ट्रेन वही ट्रैक पर खड़ी रही जिसके बाद सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस व दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल मे जुट गई है | स्टेशन अधीक्षक दुद्धी व महुअरिया स्टेशन मास्टर के अनुसार जम्मूतवी – टाटानगर एक्सप्रेस दुद्धी से रात्रि 12:37 पर छूटी थी | लेकिन तीन किलोमीटर दूर धनौरा गांव के पास पहुंचते ही ट्रेन चालक ने रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखा देखा तो ट्रेन की इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना चाहा लेकिन ट्रेन रुकते – रुकते स्लीपर तक पहुंच गई और उसे घसीटते हुए 100 मीटर दूर तक ले गई , इसके बाद स्लीपर दो टुकड़ों मे बट गया | इस घटना मे एक से अधिक अराजक लोगों के शामिल होने की संभावना है | फिलहाल रेलवे पुलिस इसकी जांच पड़ताल मे जुट गई है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button