फालोअप:एक कमरा दो लाशे,आखिर कातिल ने क्यों बिछाई लाशे पढ़े पूरी खबर
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए हमलावर, पांच टीमें गठित
सोनभद्र: सदर कोतवाली क्षेत्र के रॉबर्ट्सगंज नगर राज पैलेस के समीप शुक्रवार की रात बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल के सप्लायर 46 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पटेल और उनकी 42वर्षीय पत्नी मंजू देवी की चाकू से वारकर हत्या कर दी। हमलावर उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गए। साथ में धर्मेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल और सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) भी लेते गए। करीब पांच लाख रुपये नकद घर में ही पड़े थे। उसे बदमाशों ने हाथ तक नहीं लगाया। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह का कहना है हत्या रंजिश में की गई है।
धर्मेंद्र कुमार पटेल मूल रूप से मीरजापुर के चुनार क्षेत्र के सहसपुरा के रहने वाले थे। राबर्ट्सगंज में वे ब्रहानगर की गली नंवर तीन में पत्नी मंजू देवी के साथ राजश्री सिनेमा हाल के बगल में प्राइवेट वस स्टैंड के पास आवास बनाकर रहते थे। उसी में उनकी बिल्डिंग की दूकान नीचे बनवा रखे थे
डी आई जी पहुंचे घटना स्थल पर, बेटियो से की बात बोले कातिलों का जल्द होगा खुलासा
परिजनों का आरोप है। है कि बदमाशों ने हत्या करने के बाद मृतक की लाइसेंसी रिवाल्वर उठा ले गए है। परिजनों के आरोप पर पुलिस ने बिल्डिग मैटेरियल व्यवसायी दंपति की हत्या जानकरी लेते डीआईजी आरपी सिंह है। इस एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है।
वहीं नगर में हुई इस वारदात से लोग सहमें हुए है। नगर के प्राइवेट बस स्टैंड के बारे में शनिवार को दंपति की पुत्री से निवासी 46 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पटेल उर्फ गुड्डू मूलतः मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के साहसपुरा गांव के निवासी थे। पूर्व में उनके पिता ईश्वरी प्रसाद सिंह शिक्षक की नौकरी मिलने के बाद सहसपुरा से राबर्ट्सगंज चले आए। तभी से वे अपने पुत्र धर्मेंद्र और बहु पत्नी मंजू देवी के साथ प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास स्थित मकान में रहते थे। परिजनों की मानें तो वह सप्ताह भर पहले राबर्ट्सगंज में लगभग 50 लाख रुपये की जमीन का बैनामा भी कराया था। शुक्रवार की रात बदमाशों ने धर्मेद्र कुमार पटेल उर्फ गुडू और पत्नी मंजू देवी की हत्या करने के बाद लाइसेंसी रिवाल्वर, एक लाख रुपये और सीसी टीबी का डीबीआर भी उठा ले गए।