Sonbhadra:12अगस्त को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर पर शिक्षक/शिक्षामित्रों का ज्ञापन
मांगे पूरी न होने तक क्रमबद्ध तरीके से चलेगा आंदोलन।*
सोनभद्र। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विश्वानाथ कुशवाहा के आह्वान पर प्रदेश के समस्त बीएसए कार्यालय उरमौरा(रॉबर्ट्सगंज) पर धरना प्रदर्शन कर अपराह्न 3बजे जिला बेसिक शिक्षा आधिकारी महोदय के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन भेजा जाएगा। जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने बताया कि शिक्षामित्रों का जायज़ मांगे पूरी करने के लिए विशाल धरना प्रदर्शन ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। अगर फिर भी मांगे पूरी नहीं होती तो 5 सितम्बर(शिक्षक दिवस) के दिन लखनऊ की धरती पर आर पार का बिगुल फूंक कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।श्री ख़ान ने अपील किया कि जनपद सोनभद्र के समस्त शिक्षामित्र 12अगस्त को अपने हक़ और हुकूक के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुटकर सीधे विद्यालय से 2.30 बजे ज्ञापन कार्यक्रम में सम्मिलित हो।