दंपति हत्याकांड फालोअप: एक कमरा, दो लाशे, सुबह की वारदात,3 हमलावार,8 मिनट,10 वार पढ़े पूरी खबर
सदिग्धो से पूछताछ कर रही पुलिस,सुबह घर के सफाई के दौरान घुसे हमलावार
लेखा जोखा की पुस्तिका भी हमलावर ले गए साथ
सीसी टीवी फुटेज में हमलावारो से संबंधित फुटेज आए सामने
सोनभद्र: रॉबर्ट्सगज नगर में स्थित राज सिनेमा हाल के बगल बिल्डिंग मैटेरियल के दुकानदार धर्मेंद्र पटेल व उनकी पत्नी मंजू देवी की हत्या के मामले में कुछ तथ्य सामने आए हैं। हमलावरों ने सुबह 8 मिनट में दंपती पर चाकुओं से 10 हमले किए और उनको जान ले ली। घर का दरवाजा खुला होने के कारण घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। हालांकि पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है।
हमलावरों ने पति के सीने पर हमला किया और उनसे झड़प भी किया। इससे पति के हाथ पर भी चोट आई है जबकि पत्नी को पीछे से गर्दन में चाकू से गोदा। हमलावरों ने चाकू से पति के सीने और हाथ पर छह बार हमला किया,जबकि पत्नी के गर्दन के पीछे व आसपास में चार बार हमला कर उनकी जान ले लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि हमलावर तीन थे। सुबह करीब 5:47 बजे धर्मेंद्र के धर्मशाला चौक के पास मृतक धर्मेंद्र पटेल के घर में घुसे थे। इसके बाद 5:55 बजे वे घर के बाहर निकल गए थे। पिछले हिस्से से ब्रह्म नगर की ओर चले गए थे। हमलावरों ने घटना को अंजाम देने में महज 8 मिनट लगए। जांच में पांच टीम लगाई गई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में पूछताछ में लगी है
लेकिन अब तक घटना का अहम सुराग नहीं मिल सका है। धर्मेंद्र कुमार सिंह के घर के पास पुलिस तैनात है। चर्चा है कि पुलिस धर्मेंद्र के जमीन खरीदने और व्याज के लेनदेन का धंधा करने के मामले को प्रमुखता से ले रही है और इस आधार पर जांच भी कर रही है हालांकि अभी इस संबंध में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। एसपी डा. यशवीर सिंह का जहना है कि मामले की जांच की जांच के लिए पंच टीम लगाई गई है। जल्द ही मामले का राजफाश होगा