म्योरपुर क्षेत्र पंचायत की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
विभाग के अधिकारी जनता की समस्याओं का निस्तारण गम्भीरता के साथ करे- संजीव गोंड़
म्योरपुर- सोनभद्र स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में सर्वप्रथम एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह ने पुरानी कार्यवाही को पढ़कर सुनाया एवम पिछले वर्ष में हुए विकास कार्यो के बारे में जानकारी दिया।बैठक में कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,स्वास्थ्य विभाग,बिजली विभाग,विकास विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया।क्षेत्र पंचायत म्योरपुर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुआ।बैठक में आये मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग ,स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग शिक्षा विभाग के अधिकारी जनता की समस्याओं का निस्तारण गंभीरता के साथ करें,जनता की छोटी छोटी समस्याएं सामने नही आनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सरकार हर घर नल योजना ,किसान सम्मान निधि,सहित तमाम योजनाओं चलाकर जनता को लाभ पंहुचा रही है। ब्लॉक प्रमुख मानसिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों एव ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी कार्य अधूरे है या प्रारम्भ नही हुए है सभी की सूची खण्ड विकास अधिकारी को दें दें और जो भी समस्याओं हो उन्हें हमसे या बीडीओ साहब को अवगत कराएं।समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।पुराने अधूरे कार्यो को पूर्ण कराया जाएगा।पानी की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीओ साहब को अवगत कराएं।क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक मौर्य व इरफान अहमद ने म्योरपुर सीएचसी में फैली दुर्व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया।अधीक्षक पीएन सिंह ने दुर्व्यवस्था को दूर करने का आश्वासन दिया।जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर शुषमा सिंह ने कहा कि विद्यालयों में भी पेयजल समस्या है शिक्षा विभाग इस पर गंभीरता से ध्यान दें।क्षेत्र पंचायत की बैठक दो घण्टे देरी से शुरू होने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नाराजगी जताई।इस दौरान एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह,एडीओ कॉपरेटिव संतेश राय, जिला पंचायत सदस्य जगधारी गोंड़ पशु चिकित्साधिकारी राहुल राज,खण्ड शिक्षाधिकारी विश्वजीत,,प्रेमचन्द्र ,रामनारायण,सुधीर कुमार,जेई महेश कुमार,बर्फी लाल,संगीता जायसवाल,अवधनारायण सहित दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।