दुद्धी मे 15 अगस्त आजादी की 78 वीं वर्षगाँठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया |
* बच्चों द्बारा अमर शहीदों के याद मे निकाले गए झाकियों के साथ देशभक्ति के गगन भेदी नारों से गूंज उठा पूरा कस्बा ***
सेराजुल हुदा
दुद्धी /सोनभद्र । आज गुरूवार 15 अगस्त को पूरा देश आजादी के 78 वीं वर्षगांठ, स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास व धूम-धाम के साथ मना रहा है | जगह-जगह लोगों द्वारा रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से खुशियों का इज़हार हो रहा है। इसी कड़ी मे कस्बा दुद्धी सहित आस पास के क्षेत्रों मे भी स्कूल के बच्चों द्बारा रंग बिरंगे वस्रों से सज धज कर प्रभात फेरी निकाले गए एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से लगाये गये देशभक्ति के नारों से पूरा कस्बा गूंज गया। सुबह से ही छोटे – बड़े बच्चों ने हाथों मे तिरंगा झंडा लिए राष्ट्रगीत गाते हुए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते जा रहे थे । प्रभात फेरी अपने अपने विद्यालयों से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टेंड , तहसील तिराहे के रास्ते काली मंदिर अमवार रोड पहुँच कर वापस स्कूल परिसर पहुंचा । तत्पश्चात छात्रों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।राजकीय बालिका इंटर कालेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति के गीत प्रस्तुति किया ।इसी तरह महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, डीएलसी पब्लिक स्कूल, सोनांचल इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल दुद्धी, सेंट मेरी स्कूल, जेम्स स्कूल,बेटर मिलेनियम स्कूल, मकतब जब्बारिया स्कूल के आलावा कस्बे के विभिन्न स्कूलों मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम मे वीर जवानों के शहादत को याद करते हुए बच्चों मे देश प्रेम जागृत करने का काम किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अध्यापकों द्वारा बच्चों मे मिष्ठान वितरण किया ।
आजादी के 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर भी झंडा रोहण हुआ | जिसमे दुद्धी तहसील परिसर मे उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने झंडा रोहण किया, दुद्धी कोतवाली परिसर मे कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने झंडा रोहण किया, नगर पंचायत दुद्धी मे चेयरमैन कमलेश मोहन ने झंडा रोहण किया, रेलवे स्टेशन परिसर मे स्टेशन अधिक्षक एन. के. सिन्हा ने झंडा रोहण किया, सिविल जज न्यायालय दुद्धी परिसर मे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने झंडा रोहण किया, राजकीय महाविद्यालय दुद्धी मे कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रामसेवक यादव ने झंडारोहण किया, सिविल बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी ने झंडा रोहण किया , गोडवाना भवन डीसीएफ मे रामअवध यादव ने झंडा रोहण किया |