उत्तर प्रदेश

26 अगस्त को नवसृजित करमा ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन,करमा में ब्लॉक बनने का सपना पूरा

26 अगस्त को नवसृजित करमा ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन,करमा में ब्लॉक बनने का सपना पूरा

करमा(मुस्तकीम खा)में ब्लॉक बनने का सपना पूरा होने जा रहा है एडीओ पंचायत अजय सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को नवसृजित करमा ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन ग्राम पंचायत धौरहरा मे किया जाएगा जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है उद्घाटन समारोह में विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य जी आ रहे हैं जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है लंबे समय से करमा को ब्लॉक बनाने की मांग होती रही है पूर्व की सरकारों ने करमा ब्लॉक के लिए काफी पहल की मगर वो कुछ खास नहीं कर पाए इसके बाद बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार करमा को ब्लॉक बनने की मंजूरी मिली नवसृजित करमा ब्लॉक में काफी माथापच्ची के बाद 64 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है जिसमें शामिल किए गए ग्राम पंचायत हैं/ पापी, पटेहरा पतेरी, करकी, भरू हां ,एलाही, खैराही, बबूराही ,अतरवा, गौरनिस्प, कसया कला, केकराही, नागनार हरैया, मधुपुर बट, वंतरा ,भवानीपुर ,मझुवी, परही, बघोर, मुबारकपुर ,गौरही, तकिया ,सुकृत ,लोहारा ,आमडीह, गड़गईगाड़, सरौली सिरसिया ठकुराई, भटौलिया ,बकाही, सिरसिया ,जड़ेरूया, बहेरा ,डीलाही, भरकवाह, पगीया, टिकुरिया, करमा, सि रबिट, धौराहरा, जुड़वारिया ,सिरसियाजेठी ,सरागा, कठपुरवा, पांडे पोखर, सहदेईया बैडाड़, सिलहटा, वारी महेवा, रानी तारा, मुकरसीम, फुलवारी ,धौवा, अरूआव, खूंटहनियां, जोगिनी, बागपोखर, विसहार, मगरदहा, पुरखास ,किगरी, व कम्हरिया ग्राम पंचायतों को मिलाया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button