उत्तर प्रदेशसोनभद्र

दुद्धी मे परंपरागत तरीके से मनाया गया चेहल्लुम का त्यौहार ||

*** जुलूस के दौरान पुलिस के जवान चप्पे - चप्पे पर रहे मौजूद, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम ***

सेराजुल हुदा

दुद्धी / सोनभद्र। दुद्धी कस्बा मे चेहल्लुम का त्यौहार परंपरागत रूप से बड़े़ ही अक़ीदत और एहतराम के साथ से मनाया गया | जिसमे बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहें | आपको बता दें कि मुस्लिम धर्म मे मोहर्रम त्यौहार बीतने के चालीस दिनो के बाद चेहल्लुम का त्यौहार मनाया जाता है | जिसमे कस्बा दुद्धी सहित आस पास के गाँव का अखाड़ा आता है, और उसमे मौजूद लोगों द्वारा लाठी डंडा खेल कर कर्बला के याद को ताजा रखते हैं | कर्बला का वह मैदान जो इराक़ शहर स्थित है , जहाँ जा़लिम यजीदी फौज और इमामे आली मकाम के बीच जंग हुआ था, जिसमे इमाम हुसैन के साथ 72 लोगों को यजीदियों ने तीन दिनों से भूखा प्यासा रख कर शहीद किया गया था | जिसके कारण इंसानियत को मानने वाले लोगों की आंखें नम हो गई थी | उन्हीं की याद मे चेहल्लुम का पर्व मनाया जाता है | करबला के मैदान मे यजीदियों के साथ हजारों की फौज थी जबकि ईमाम हुसैन के साथ मात्र 72 लोग ही मौजूद थे फिर भी हर तरह के बुराईयों से भरा हुआ बादशाह यजीद से हाथ नही मिलाया बल्कि उससे जंग करना मंजूर किया | इस दौरान जुलूस मे दर्जनों अखाड़ा के साथ काफी संख्या मे कस्बा दुद्धी के विभिन्न वार्डों सहित आसपास के गांव खजूरी, मल्देवा रामनगर,कठौतवा, रजखड़ आदि के लोग मौजूद रहे | जुलूस हनुमान मंदिर तिराहे के पास इकट्ठा हुआ जिसमे मौजूद खिलाड़ियों द्वारा लाठी डंडे एवं फीते से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कला का प्रदर्शन किया | इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे , एसडीम सुरेश राय तथा कोतवाल मनोज कुमार सिंह अपने हमराहियों सहित जुलूस मे इधर-उधर चक्रमण करते दिखें। इस मौके पर जामा मस्जिद के सदर कल्लन खां, केन्द्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर सेराज खां, मो० सैफुल्लाह एड०, सैयद फैजुल्लाह, फतेह मोहम्मद खां, सभासद शाहिद आलम, सभासद शाहनवाज खां, तालिब अली, इब्राहिम खां, मेराज हुसैन सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button