उत्तर प्रदेश

ग्रामीण युवक ने चोरी करने आये चोरों के गैंग में एक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

ग्रामीण युवक ने चोरी करने आये चोरों के गैंग में एक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

कोतवाली क्षेत्र के सायल गांव में बुधवार की रात्रि 2 बजे चोरी की घटना को अंजाम दे भाग रहे चोरों में एक को पकड़ा

दौड़ाकर चोरों को पकड़ने में युवक के पैर में आई गंभीर चोट ,फिर भी एक को दबोचा

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:कोतवाली क्षेत्र के सायल ( सरडीहा)गाँव में रात्रि 2 बजे एक घर में चोरी करने आये चोरों के गैंग में से एक चोर को युवक ने दौड़ाकर कर पकड़कर लिया वहीं चोरी की घटना में शामिल अन्य चोर भागने में कामयाब हो गए, पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने बंधक बना कर रखने के बाद आज पुलिस को हवाले कर दिया|
बुधवार की मध्यरात्रि कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सायल ( सरडीहा) गांव में प्रेम कुमार यादव पुत्र रामप्रसाद के घर पर पूरा परिवार सो रहा था ,इतने में खट पीट की आवाज सुनाई दी ,इतने में घर के लोग जग गए हल्ला गुल्ला करने पर टोले के लोग एकत्रित होने लगे , उधर घर से माल साफ कर भग गए ,काफी प्रयास व खोजबीन करने के बाद पीड़ित के घर से 4 किमी दूर जंगल में कथित चोर को पीड़ित के भाई ओमप्रकाश ने दौड़ा कर पकड़ लिया।पकड़े गए चोर से जब ग्रामीणों ने सख्ती से पूछा तो उसने अपने गैंग में 6 लोगों की शामिल होने की बात बताई सभी चोर निवासी सुपाचुआ थाना म्योरपुर के बताये गए|चोरको पकड़ने में युवक ओमप्रकाश को बाएं पैर में गंभीर चोट आई लेकिन वह हिम्मत नहीं हारा और एक महीने में लगातार चोरी के कथित तौर घटना का अंजाम देने वाले चोर को पकड़ लिया | पीड़ित के भाई ने बताया कि गैंग में शामिल अन्य चोरों ने घर मे घुस कर 6000 नकद पैसा व 4 हजार का मोबाइल फोन , कान का टप , सोने का चैन पायल इत्यादि सामान लेकर भग गए|
आशंका जताई कि इन्ही सब चोरों के गैंग ने गंगाराम यादव पुत्र रामप्रसाद के घर से 1 बकरी घर पर रखा मोटर पम्प ,सब्बल, कुदाल लेकर भग गए थे वहीं घर पर रखे मोटरसाइकिल को भी लेकर भागने के फिराक में लॉक तोड़ दिया था|उसी रात्रि को गोपाल विश्वकर्मा पुत्र सुग्रीव के घर मे घुस कर बॉक्स व अटैची 8000 पैसा लेकर तथा उसमें रखे सोना चांदी का जेवरात भी लेकर भग गए थे, गांव के ही संतोष पुत्र सरजू यादव के घर से ट्रैक्टर का बैटरी चोरी कर भाग गए थे|गांव में बार बार चोरी की घटना घटित होने से ग्रामीण भय के सायें में है उन्होंने आशंका जताई है कि उनके जान माल का खतरा भी हो सकता है|ग्रामीण युवक ओमप्रकाश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर उक्त चारों वारदातों में शामिल चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मांग किया है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button