उत्तर प्रदेशसोनभद्र

बसकटवा कुरुहूल सम्पर्क मार्ग पर ग्रामीणों ने जलभराव पानी मे बैठ कर किया सड़क जाम

 

सरफुद्दीन संवाददाता सलखन

 

सलखन सोनभद्र बसकटवा कुरुहूल सम्पर्क मार्ग पर रहवासियों का चलना हुआ दुस्वार ।स्टेट हाइवे शक्तिनगर वाराणसी से कुरुहूल ,करगरा सहित दर्जनों गांवों में जाने की मुख्य मार्ग अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के इस सड़क के दोनों तरफ विकास खण्ड चोपन क्षेत्र पंचायत एव जिलापंचायत के निधि से नाली का निर्माण हुआ है लेकिन सड़क का पानी नाली में न जाकर सड़क पर ही जमाव हो जाता हैं ।मजे की बात यह हैं कि नाली का पानी भी सड़क पर ही बहता हैं। कुल मिलाकर पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत एव क्षेत्र पंचायत के भृष्टाचार का दंश आम जनता ,स्थानीय रहवासियों के साथ राहगीर ,स्कूली बच्चे झेल रहे हैं। चोपन बसकटवा कुरुहूल सम्पर्क मार्ग पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। सदस्य एव सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह गोड़ ने कहा कि सरकार अविलंब ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करे एव जेई को सस्पेंड करे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगाते हुए कहा कि हमलोगों को न्याय दिलाए ।सड़क पर जलजमाव से गरीब की दो मकान गिरने के कगार पर है। स्थानीय नेता आसुतोष गुप्ता ने कहा कि आए दिन लोग पानी मे गिरकर चुटुहिल हो रहे है। मरीजो को हॉस्पिटल ले जाने में भी दिक्कत हो रही हैं। वही डॉ0 आर के शर्मा ने कहा सरकार ठेकेदार एव जेई पर अंकुश लगा दे तो भ्र्ष्टाचार की मार आम जनजीवन को नही भुगताना पड़ेगा।बल्लू, अमरनाथ सूर्य , पिंटू, दिनेश, राजाराम, के साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर जमे पानी मे बैठकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button