चितरंगी पुलिस ने महज 04 घंटो में रीवा से नाबालिग बालक को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द*
सिंगरौली/मप्र, चितरंगी पुलिस ने महज 04 घंटो में रीवा से नाबालिग बालक को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द*म.प्र. शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा भोपाल द्वारा महिलाओ व बच्चो के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रसारित किए गए है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में जिला स्तरीय विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन में श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्री आशिष जैन, एस.डी.ओ.पी. चितरंगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चितरंगी श्री सुरेन्द्र यादव व पुलिस टीम ने बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनो को किया सुपुर्द।
*घटना का विवरण -* सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चितरंगी श्री सुरेन्द्र यादव के द्वारा पुलिस टीम गठित कर कंट्रोल रूम रीवा की सहायता से नाबालिग किशोर को महज 04 घंटो में दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। बताया जा रहा है। की नाबालिक किशोर चितरंगी में अपने पिता के साथ किराए के मकान में रहता था। वह अपने घर से काम करने के उद्देश्य से पुणे के लिए निकला था। जैसे ही चितरंगी पुलिस को पिता के माध्यम से नाबालिक बालक के घर से बिना बताए निकलने की सूचना प्राप्त हुई वैसे ही चितरंगी पुलिस एक्शन मोड में आ गई और तत्काल ही पुलिस अधीक्षक महोदय के बताए अनुसार कार्यवाही कर नाबालिक बालक को रीवा कंट्रोल रूम के माध्यम से दस्तयाब कर लिया गया।
*सराहनीय भूमिका -* उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव, सउनि मोहन पनाडिया आरक्षक भैया लाल जितेंद्र तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।