Sonebhadra News:एसआई और कांस्टेबल ने चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के ली रिश्वत, रुपये मांगने का ऑडियो वायरल, एसआई और कांस्टेबल लाइन हाजिर

सोनभद्र:म्योरपुर थाने पर तैनात एक एसआई और कांस्टेबल को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। दोनों पर चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के बदले 200 रुपये लेने का आरोप था। इससे संबंधित ऑडियो भी वायरल हुआ था। प्रथम दृष्टया लापरवाही उजागर होने पर एसपी ने यह कार्रवाई की। मामले की विस्तृत जांच एएसपी ऑपरेशन को सौंपी गई है।
दुद्धी क्षेत्र निवासी विजय कुमार यादव के ससुर एनसीएल में कार्यरत हैं। उन्हें चरित्र प्रमाण पत्र के लिए थाने में संपर्क किया। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा था। आरोप है कि एसआई वीरेंद्र यादव और कांस्टेबल नितीश जायसवाल उससे दो सौ रुपये मांग रहे थे। काफी प्रयास के बाद भी बात नहीं बनी तो पीड़ित ने दो सौ रुपये देकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
रुपये मांगने से जुड़ा ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी एसआई वीरेंद्र यादव व कांस्टेबल नितीश जायसवाल को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की विस्तृत जांच एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी को सौंपी गई है। कार्रवाई की पुष्टि करते हुए दुद्धी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि एक ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में एसपी की ओर से कार्रवाई की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी