ट्रक पलट जाने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

ट्रक पलट जाने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल
विण्ढमगंज(राकेश केशरी)थाना क्षेत्र के पतरिहा गांव से मजदूरी करने गये युवकों के घर वापसी के दौरान शनिवार को रात में ट्रक पलट जाने से उसमें सवार एक युवा मजदूर की मौत हो गई। तीन साथी घायल हो गये। घटना सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के बरगंवा के पास हुई।
करीब एक महीने पहले पतरिहा गांव के आधा दर्जन युवक जबलपुर के पास गाडरवारा स्थान पर सरिया शटरिंग का काम करने गये थे। वहां गेट पास न बन पाने के कारण उन्हें काम नहीं मिला। साथ ले जाने वाले ठेकेदार ने एक माह तक रहने खाने का खर्चा दिया। बाद में वह भी बंद कर दिया। काम नहीं मिलने पर गांव के चार युवक शनिवार को सड़क मार्ग से घर वापस लौट रहे थे। सभी रेलवे की गाडर लदे एक ट्रक पर सवार थे। रात साढ़े नौ बजे सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में बरगंवा के पास अनियंत्रित होकर ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार पतरिहा गांव निवासी सोनू कुमार (19वर्ष) पुत्र राम प्यारे बियार की मौके पर ही मौत हो गई। हृदय नारायण (24वर्ष) व मनोज कुमार(22वर्ष) पुत्रगण राम विचार तथा विकास कुमार (18 वर्ष) पुत्र कपिलदास घायल हो गए। रात करीब बारह बजे फोन पर घरवालों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत ग्राम प्रधान ईश्वरी प्रसाद गुप्ता को साथ लेकर घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। तीनों घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। ट्रक चालक एवं खलासी को भी चोट आई है। आज मृतक का पीएम कराने के बाद कनहर नदी के पास उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था।