एसमाई गोदाम से घटतौली का शिकार हो रहे कोटेदार,कार्ड धारक आए दिन कोटेदार के यहां करते हैं हंगामा
दुद्धी।शासन द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान पर हो रहे चोरी को लेकर लगातार प्रयास के बाद भी गोदाम प्रभारी गल्ला चोरी करने से बाज नही आ रहे हैं जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदारों को आए दिन कार्ड धारकों के आक्रोश का शिकार होना पड़ रहा है।लगभग हर महीने कोटेदारों के यहां गल्ला घट जा रहा है जिससे कार्ड धारकों बगैर खाद्यान्न के ही वापस होना पड़ रहा है।रविवार को दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के कई कोटेदारों के यहां जब खाद्यान्न खत्म हो गया तो कार्ड धारकों के आक्रोश का शिकार कोटेदारों को होना पड़ा।
ग्रामीण क्षेत्र के कोटेदारों का कहना है कि दुद्धी एसमाई गोदाम से एक बोरी में 52 किलोग्राम कहकर गल्ला दिया जाता है जबकि उक्त बोरी में 48 से 50 किलोग्राम ही गल्ला होता है इसलिए हर महीने 5 से 7 कुंतल गल्ला घट जा रहा है जिसके कारण लगभग अधिकांश गांव के दर्जन भर कार्ड धारकों खाद्यान्न नही मिल पा रही हैं।
बताया जाता है कि दुद्धी गोदाम में हर बार घटतौली का खेल चलता है।शासन द्वारा आए गल्ले को दुद्धी गोदाम में रखकर खेल शुरू होती हैं।गोदाम में कार्य करने वाले पल्लेदारों के द्वारा शुरू में 5 से 10 बोरी जो पूरे 52 किलोग्राम की रहती हैं उसे तौल कर कोटेदार को दिखा दिया जाता है इसके बाद बगैर वजन किए ही सीधे गाड़ी में लाद दिया जाता है जिससे खाद्यान कम हो जाती हैं और खाद्यान्न कम होने से ग्रामीण कोटेदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस सम्बंध में सप्लाई इंस्पेक्टर रामलाल ने कहा कि खाद्यान्न घटतौली का मामला गोदाम से जुड़ा हुआ है।उठान के समय ही कोटेदार को पूरी वजन के बाद ही खाद्यान्न उठान करनी चाहिए।