घोरावल। सीएचसी घोरावल का अपर स्वास्थ्य निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ शोभना द्विवेदी ने किया निरीक्षण
घोरावल। सीएचसी घोरावल का मंगलवार को अपर स्वास्थ्य निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ शोभना द्विवेदी ने किया निरीक्षण।
उन्होंने डाक्टर कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष, इमरजेंसी वार्ड,ओटी रूम, शौचालय, साफ सफाई का निरीक्षण किया। इसके साथ ही 50 बेड मैटरनिटी विंग में जच्चा बच्चा वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, प्रसव कक्ष, साफ सफाई, उपस्थिति रजिस्टर आदि अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। अस्पताल मे शौचालय व यूरिनल खराब होने पर उन्होंने शीघ्र दुरुस्त कराने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया। एडी डॉ शोभना दुबे ने बताया कि अस्पताल के बाहर व भीतर साफ सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। जबकि मुख्यतः बिजली की समस्या मिलने पर अस्पताल पहुँची। मैटरनिटी विंग मे बिजली कट जाने के बाद अंधेरा छा जाने की समस्या से मरीज परेशान हो रहे हैं। जिस कारण से मिली शिकायत पर निरीक्षण करना पड़ गया।
प्रभारी अधीक्षक नरेंद्र सरोज से समस्या का कारण पूछा गया तो प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि बिजली कट जाने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर और सोलर की है। जिसमें सोलर की सभी बैटरियां खराब हो जाने की बात कही गई। एडी ने तत्काल अधीक्षक को निर्देशित किया कि खराब पड़ी बैटरियों के बारे में सीएमओ व डीएम को अवगत कराए ताकि जल्द से जल्द सोलर सिस्टम सुचारू रूप से संचालित हो सके और मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। अस्पताल अंधेरे में न रहे। तत्काल मे बिजली कटने पर ऑपरेशन थिएटर व अन्य इमरजेंसी कक्ष को जनरेटर चालू कर प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डॉ प्रशांत पाल, डॉ देवेश पांडेय, डॉ एपी सिंह, वरिष्ठ फार्मासिस्ट राजीव कुमार, फार्मासिस्ट अमित सिंह, आशीष शुक्ला, पंकज सिंह, बीपीएम प्रशान्त दुबे, स्टाफ नर्स समेत स्टाफ केेेे लोग मौजूद रहे।