Sonbhadra:नशा है समाज के लिए अभिशाप- सौरभ कांत पति तिवारी
सोनभद्र: युवा भारत ट्रस्ट द्वारा सदर ब्लाक के मड़रा गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाकर युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। युवा भारत ट्रस्ट के संस्थापक सौरभ कांत पति तिवारी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा विगत आठ वर्षों से ग्रामीण युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर उनको नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में नशा बहुत बड़ा अभिशाप बन गया है।आज जितनी भी घटनाएं घटित हो रही है उसमें कहीं ना कहीं नशा का भी एक बड़ा योगदान है।सौरभ ने कहा है कि उन्होंने यह ठाना है कि अपने देश को नशा मुक्त बनाना हैं और अपने देश के युवाओं को समाज के लिए प्रेरित कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर भी बनाना है।वही ट्रस्ट के पदाधिकारी संत पति मिश्रा एंव इमरान अंसारी ने बताया कि सबसे ज्यादा नशे की चपेट में गांव के बच्चे आ रहे हैं जिसको हम सभी को बहुत ध्यान में रखना होगा क्योंकि अगर अभी हम लोगों ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में यह सभी बच्चे नशे का शिकार बन जाएंगे और उनका भविष्य अधर में चला जाएगा।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबूलाल मौर्य ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है खास तौर से हमारे गांव मड़रा और उसके आसपास के गांव में नशा मुक्ति अभियान का बहुत असर देखने को मिला है युवाओं ने नशा तो छोड़ा ही है साथ-साथ दूसरों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया है।उक्त अवसर पर सुनील, मोईनुद्दीन मोनू,अनिल मौर्या,पंकज पाठक,कमलेश,भरत,सोनू, नसीम,दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे