Sonbhadra:सती दादी मंदिर में भजन पर झूमे भक्त
सोनभद्र। इतने सेठ जहां में मौज उड़ाते हैं, उन्हीं से पूछो कहां से लेकर आते हैं। पता लगाया हमने उनके बारे में, पता चला ये अक्सर झुंझनू जाते हैं। सोमवार की शाम स्थानीय श्री राणी सती दादी के मंदिर परिसर में जब भजन गायक नीरज केजरीवाल ने ये भजन सुनाया तो वहां उपस्थित भक्त झूम उठे। उनके पांव अपने आप थिरकने लगे।
रविवार को शाम से शुरू हुए दो दिवसीय आयोजन के तहत रात्रि जागरण के साथ ही दादी की ज्योति जलाई गई। छप्पन भोग एवं भजन, कीर्तन हुुआ। इस मौके पर दादी के भक्तों ने भक्ति भाव से पूजन अर्चन किया एवं दादी की महिमा का बखान किया। इस अवसर पर शंकर प्रसाद केजरीवाल, देवांशु केजरीवाल, नीरज केजरीवाल, इन्द्र कुमार केजरीवाल, मनोज केजरीवाल, चंद्र प्रकाश केजरीवाल, पवन कुमार केजरीवाल, हर्षित केजरीवाल, श्याम लाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रवि केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।