Sonbhadra.उम्मीद ने रचा नया कीर्तिमान
उम्मीद ने रचा नया कीर्तिमान*
कहते है कि साफ़ नियत और नेक इरादों के साथ अगर कोई कार्य किया जाये तो सफलता ज़रूर मिलती है, हा आज हम बात करने जा रहें है राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के छात्रो द्वारा चलाये जा रही संस्था *उम्मीद* की जो पिछले सात वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सफलता के नये आयामों को लिख रही है । पिछले वर्षों में बहुत से छात्रों को गुड़वत्ता पूर्ण शिक्षा देकर छात्रों के भविष्य को संवारने काम किया हैं। इसी क्रम में इस वर्ष छ: छात्र अंचल, श्वेता,नेहा,रोशन,प्रियांशु,तालिब को जेई मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण करा के छ: छात्रों का प्रवेश राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में कराया गया । श्वेता, रोशन प्रियांशु और तालिब जय ज्योति इंटर कॉलेज के विद्यार्थी एवं नेहा अंचल नव ज्योति इंटर कॉलेज के विद्यार्थी हैं। अंचल, श्वेता,नेहा ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया तो वही रोशन,प्रियांशु,तालिब ने माइनिंग इंजीनियरिंग में प्रवेश लेकर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र द्वारा चलायी जा रही उम्मीद संस्था का मान बढ़ाया । इस वर्ष टीम उम्मीद के द्वारा एक छात्र अनुज शुक्ला को राजकीय पॉलीटेक्निक चोपन में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में प्रवेश कराया गया।उम्मीद को संचालित संचालित करने में कॉर्डिनेटर अवनीश , आदित्य, स्नेहा और मेंटर उत्कर्ष, दीपक और अभिषेक का अभूतपूर्व योगदान रहता है ।उम्मीद के फैकल्टी कॉर्डिनेटर डा रवि प्रकाश त्रिपाठी का मानना है की अगर सच्चे मन से कोई प्रण कर लिया जाये तो वो अवश्य पूरा होता है , वर्ष 2018 में ये निर्णय लिया गया कि छात्रों को उम्मीद के कैंपस से पढ़ाकर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश कराने का सपना साकार हुआ।संस्थान के निदेशक प्रोफेसर गीतम सिंह तोमर ने छात्रों के उनके सुनहरे भविष्य के शुभकामनाएँ दी एवं भविष्य में इस तरह के कार्यों को करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया । अंचल, श्वेता,नेहा,रोशन,प्रियांशु और तालिब ने अपनी सफलता का श्रेय जेई मेंस की टीम कौस्तुभ, अवनीश, प्रियांशु , अंकिता ,कुमकुम और अपने स्कूल के शिक्षकों को दिया ।संस्थान की इस उपलब्धि पर रजिस्ट्रार डॉ आमोद तिवारी, डा हिमांशु कटियार , डा भावना , प्रशांत पांडेय इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया ।