कूड़े के ढेर मे तब्दील हो रहे तालाब की हुई नापी, सौंद्रीयकरण का मिला आश्वासन
अनपरा सोनभद्र l अनपरा नगर पंचायत के मालवीय नगर स्थित प्राचीन तालाब का सौंद्रीयकरण व कूड़ा करकट फेक कर अतिक्रमण करने की शिकायत पर बुधवार को कानूनगो के नेतृत्व मे पहुंची राजस्व टीम ने तालाब की नापी कर जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियो को सौपा l बता दे कि औड़ी मोड़ स्थित आदर्श नगर तालाब नगर पंचायत की उदासीनता से अपना अस्तित्व खोता जा रहा है तालाब के सौंद्रीयकरण व कूड़ा करकट फेककर अतिक्रमण करने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सुरेश राय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कानूनगो सुरेश पाण्डेय के नेतृत्व मे लेखपाल वर्षा वर्मा, राकेश बैसवार सहित अन्य राजस्व कर्मियों को तालाब की नापी कर जांच रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिए थे l जिसके क्रम मे तालाब की नापी की गई इस दौरान मौके पर पहुंची अनपरा नगर पंचायत की ईओ अर्चना मिश्रा व अवर अभियंता राम आसरे ने तालाब की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया तथा आश्वासन दिया कि जल्द ही तालाब का सौंद्रीयकरण कराकर इसे आदर्श तालाब बनाया जायेगा l