डीपीआरओ ने म्योरपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यो का किया निरीक्षण
म्योरपुर पंचायत भवन का निर्माण कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने का दिया निर्देश
सत्यपाल सिंह,
म्योरपुर- सोनभद्र बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता सरन ने म्योरपुर ब्लॉक का दौरा कर ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया।म्योरपुर ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत भवन को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी को दिया।इसके पश्चात देवरी ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण कर निर्माण अतिशीध्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया ततपश्चात किरबिल ग्राम में आरआरटी सेंटर का निरीक्षण कर उसका संचालन व्यवस्थित रूप से कराने का निर्देश सम्बन्धितों को दिया।डीपीआरओ नमिता सरन ने ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक कर नए शौचालय हेतु लाभार्थियों का नाम जोड़ने हेतु निर्देश दिया तथा ग्राम पंचायतो में जो विकास कार्य अधूरे है उन्हें अतिशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।इस मौके पर एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह सहित ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।