प्रधानमंत्री आवास के लिए दर्जन भर गावो में की गई खुली बैठक
आवास के नाम पर किसी ने पैसा मांगा तो होगी एफ आई आर आवास पात्रता की बैठक में दी गई जानकारी
सत्यपाल सिंह,,म्योरपुर/सोनभद्र
म्योरपुरब्लॉक के ग्राम पंचायत गंभीरपुर,कुसमाहा, पड़री, सिरसोती, पूर्वी देवहार, देवरी, खैराही,कोटा,पिपरी, सहित दर्जनों गावो में बुधवार को प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण के चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन पंचायत भवनों पर किया गया ।जिसमे ग्राम विकास अधिकारियों ने पात्रों के चयन में पात्रता की जानकारी दी और बताया कि कच्चे कमरे और कच्चे छत वाले 5 एकड़ से कम भूमि वाले लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे ,जिनके पास 5 बीघा से ज्यादा सिंचित जमीन,पक्के मकान,वाहन होंगे उन्हें पात्रता की सूची में शामिल नही करना है।सरकारी कर्मचारी,या घर का कोई सदस्य 15000 हजार से ऊपर कमाता हो वह इसका लाभ नहीं ले सकेगा। बैठक को संबंधित गांव के अधिकारियों ने संबोधित करते हुए ग्राम विकास अधिकारी अरुण उपाध्याय और अरशद खान ने बैठक में कहा कि लाभार्थियों के चयन में किसी को पैसा नही देना है अगर कोई पैसा मांगता है तो इसकी जानकारी तत्काल दे।उसके खिलाफ एफ आई आर कराया जाएगा ।खुली बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण और सदस्य के साथ ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।