रेत चोरों को थाना प्रभारी का सरंक्षण तो नहीं!
सरई में आदिवासी किसान की हत्या के बाद भी देवसर में नही कम हुई रेत चोरी
सिंगरौली/देवसर- बीते दिनों सराई थाना क्षेत्र के गन्नई में रेत माफियाओं ने आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज़ कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया।घटना को लेकर दो दिन तक राजनीति गरमाई रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए लेकिन इतना सब होने के बाद भी जियावन थाना क्षेत्र में रेत चोरी के मामलो में कोई कमी नही आई। रेत चोर दिन में ही ट्रैक्टर से रेत की चोरी कर रहे हैं।
थाने से कुछ दूरी पर स्थित मजौना में हाल यह है कि दिन रात रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो रेत चोरों को जियावन थाना प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है ऐसा इसलिए क्योंकि थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक के आने के बाद रेत चोरी के आंकड़े कम होने के बजाय तेजी से बढ़ गए हैं।
दबाव बढ़ता है तो एक दो कार्यवाही से हो जाती है खानापूर्ति
जियावन थाना क्षेत्र में रेत चोरी का धंधा कई महीने से चल रहा है लेकिन जियावन पुलिस कार्यवाही तभी करती है जब कार्यवाही का बहुत अधिक दबाव होता है। ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस इधर खानापूर्ति करती है और उधर रात भर माफिया रेत की चोरी करते हैं।