हाथी के उत्पाद से प्रभावित गांव का वन्यजीव बोर्ड सदस्य ने जाना हाल
हाथी के उत्पाद से प्रभावित गांव का वन्यजीव बोर्ड सदस्य ने जाना हाल
बभनी(अजीत पांडेय)स्थानीय विकास खंड की छत्तीसगढ़ सीमा से सटे नवाटोला व महुआ दोहर ग्राम पंचायतों में जंगल से भटक कर आए हाथियों के उत्पात से प्रभावितों का सोमवार को उत्तर प्रदेश वन्यजीव बोर्ड के सदस्य ने हालचाल जाना।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सहायता करने और हाथियों के आतंक से निजात दिलाए जाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।बभनी विकास खंड की नवाटोला व महुआ दोहर ग्राम पंचायतों में बीते रात छत्तीसगढ़ से भटक कर आए हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।इस दौरान प्रभावित हुए लोगों का हाल-चाल जानने के लिए वन्यजीव बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य श्रवण कुमार ने लोगों से मुलाकात की।इस दौरान लोगों ने हाथियों के झुंड द्वारा किए गए नुकसान की बात बताई।इस पर वन्यजीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार गौड़ ने लोगों को मुख्यमंत्री से पत्र लिखकर सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि हाथी वन्यजीव जरूर है, लेकिन उसके द्वारा किया गया कार्य लोगों को क्षति पहुंचा रहा है।इससे लोग काफी प्रभावित हो रहा है।उन्होंने कहा कि लोग अपने खाने के लिए जो रखते हैं वह हाथी खा जा रहा है।इसके अलावा उनके घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है।जिससे ग्रामीणों को काफी क्षति उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री से मिलकर इस समस्या को प्राथमिकता से रखा जाएगा, जिससे उन्हें सहायता मिल सके।इस मौके पर चांद प्रकाश जैन, रिन्कू सिंह, ग्राम प्रधान जगदीश सिंह, रामकुमार यादव, जसवंत सिह आदि मौजूद रहे।