Sonbhadra:हर शब्द में मिठास है इसकी, संस्कृति की यह परछाई है। भारत की मिट्टी से जन्मी, यह भाषा सबको भाई है|
सोनभद्र:श्री एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रावर्ट्सगंज में हिंदी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया| इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर अनिल पांडेय अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी भारतीय भाषाएं हमारा गौरव और विरासत हैं|उन्हें समृद्ध किए बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते|तथा इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अजेय पांडेय जी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और यह विविध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देती है|इस क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी.एन.गोस्वामी जी ने हिंदी दिवस पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि ,हिंदी जन -जन की भाषा है ,इसलिए हमें हिंदी भाषा के महत्व को समझना चाहिए|इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता तथा आंसू भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| जिसमें बच्चों ने प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया |निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रेया, विकराल तथा द्वितीय स्थान पर दीपा, श्रुति तथा तृतीय स्थान पर सुप्रिया रही|और आंसू भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अच्युत तथा द्वितीय स्थान पर विकराल और तृतीय स्थान पर शिवा रहा|इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की शैक्षणिक सलाह कारा प्रियंका पांडेय, के निर्देशन में हुआ| इस कार्यक्रम में नीलम त्रिपाठी, नीलम सिंह, तारकेश्वर पांडेय, जितेंद्र, कृष्णानंद, राजनाथ पाठक ,सोनी अग्रहरि, दीपा, रिया, प्रियंका, साक्षी, श्वेता, अंजलि, सतीश ,बृजेश आदि शिक्षकगण मौजूद रहे|