उत्तर प्रदेशसोनभद्र
अभद्र भाषा के प्रयोग पर मामला दर्ज हो:राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा
सोनभद्र। समाजवादी बात पार्टी के पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव अविनाश कुशवाहा ने बताया कि शनिवार को बढ़ौली चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनका पुतला दहन किया गया ।जो अत्यंत निंदनीय और कायराना हरकत है।
समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र के पुलिस प्रशासन से ये मांग करती है कि ऐसे घटिया काम करने वाले लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें अन्यथा समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।