हैदराबाद कमाने गये युवक का सड़क दुर्घटना मे मौत, परिजनों मे मचा कोहराम ||

विन्ढमगंज/ सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के थाना विन्ढमगंज ग्राम पंचायत केवाल निवासी सुदामा पनिका पुत्र दयाशंकर पनिका उम्र लगभग 35 वर्ष कुछ दिन पहले ही घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए गांव के कुछ साथियों के साथ हैदराबाद कमाने के लिए गया था। जो कि किसी कारण वश अपने साथी रामप्यारे पुत्र सीता राम निवासी धोरपा थाना विन्ढमगंज के साथ हैदराबाद से 18 फरवरी को सवारी वाहन बस के द्वारा घर के लिए रवाना हुआ था। जो लगभग 100 किमी के दूरी तय करने के पश्चात रास्ते मे लगभग 11 बजे रात्रि मे एक ढाबा पर चाय नाश्ता भोजन इत्यादि को लेकर सवारी वाहन बस का ठहराव हुआ था | चाय नाश्ता भोजन इत्यादि के उपरांत वापस बस में सवार होने के लिए दोनो साथी निकले ही थे कि इसी बीच सुदामा सड़क किनारे अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। जिससे सुदामा काफी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना मे घायल अपने साथी को रामप्यारे ने आनन फानन मे नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुदामा को मृत घोषित कर दिया। जो की साथी रामप्यारे ने अपनी सूझ बूझ से 20 फरवरी मंगलवार को सुदामा का शव घर तक लाने मे सफल रहा। शव घर पहुंचते ही परिजनों मे कोहराम मच गया | लोग दहाड़े मार मारकर रोने लगे।जिसके उपरांत सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अन्य परिक्षण हेतु सीएचसी दुद्धी भेज दिया।