रेनुकूट चौथे दिन जाम की स्थिति देखने को मिली।
रेनुकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आज चौथे दिन जाम की स्थिति देखने को मिली।
आपको बताते चले की 11 तारीख के रात को कोयले की गाड़ी पलटने से शुरू हुए जाम से आज 14 सितंबर को भी रेनुकूट वासियों को निजात नही मिल पाया है । रुक-रुक कर जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है ज्यादातर एनसीएल, एनटीपीसी, लैंको, रेनूसागर आदि कंपनियों से निकलने वाली कोयला व राख की ओवरलोड गाड़ियां की वजह से यह जाम लग जा रहा है जिसका खामयाजा रेणुकूट पिपरी मूर्धवा के लोगों को अपना कीमती वक्त देकर चुकाना पड़ रहा है बात करें स्कूली बच्चों की तो आज तीसरे दिन स्कूल संचालन में दिक्कत हुई स्कूल ट्रांसपोर्ट की बस जाम में फसी दिखी। जिसके वजह से स्कूली बच्चे या तो स्कूल नहीं गए और जो गए वह बहुत ही दिक्कत से पैदल स्कूल पहुंचे ।
जाम इतना तगड़ा रहता है कि इसमें एंबुलेंस की गाड़ी भी पर नहीं हो पाती कई बार तो स्वयं अधिकारी घंटो घंटो जाम में फंसे दिख जाते है ।
क्या इन कंपनियों का किसी भी प्रकार की जवाबदेही नही है कि इस तरह से राख की ओवरलोड गाड़ियों छोड़ देते हैं और वह गाड़ियां रास्ते में कहीं ना कहीं ब्रेकडाउन की स्थिति में अक्सर दिखती है। क्या परिवहन विभाग को इस बात का संज्ञान नही लेना चाहिए ताकि ओवरलोड गाड़ियों पर लगाम लगाना चाहिए पर इस मामले में ग्राउंड जीरो पर परिवहन विभाग की तेजी देखने को नही मिल रही है।
वही रोड की स्थिति किसी भी छुपी नहीं है जगह जगह आये दिन बड़े बड़े गड्ढे देखने को मिल जाता है जो काफी महीनों के झेलने के बाद भरवाया जाता है । रेणुकूट कृष्णा मंदिर के समीप नेशनल हाईवे रोड पर लगातार गड्ढा बना रहता है जिसे विगत कुछ दिनों पूर्व रेनुकूट नगर पंचायत द्वारा भरवारा गया था क्या इस ओर रोड अथॉरिटी का ध्यान नही जाता । इन गड्ढो के कारण भी ट्रैफिक में लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।
आखिर इन समस्यों से जुड़े विभाग इस ओर ध्यान क्यो नही दे रहे केवल पुलिस विभाग अकेले कितना इस पर काम करता रहेगा और पब्लिक जाम को झेलते रहेगी।
सभी विभाग को आपसी सामंजस से बनाकर काम करना होगा ताकि लोगों को इस जाम से छुटकारा मिल सके।