शिक्षित समाज ही करेगा देश का नेतृत्व – डॉ.अनिल हर्षोल्लास के साथ मनी बाबा गणिनाथ जी की 30वीं जयंती
रवि सिंह,दुद्धी/सोनभद्र,
अखिल भारतीय मद्धेशिया/कान्दू वैश्य सभा के बैनर तले शनिवार को दुद्धी नगर स्थित नवनिर्मित मंदिर में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविन्द जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.अनिल कुमार शाह ने बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजक मंडल का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने समाज के संभ्रांतजनों से समाज को एकजुट रखने की अपील की।
वही विशिष्ट अतिथि कमलेश मोहन ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार है। संगठन में ही शक्ति है, हमें संगठित होने की जरूरत है।” उन्होंने यह भी कहा कि समाज को एकता के सूत्र में बांधकर जरूरतमंद स्वजातीयजनों की मदद की जानी चाहिए।
समारोह के अध्यक्ष उमेश चंद ने समाज से नशाखोरी और कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केवल तभी समाज विकास की मूलधारा से जुड़ सकेगा।
शिक्षा पर जोर
पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि कमल कुमार कानू, तथा वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश मोहन ने कहा, “शिक्षा के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते। हमें अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए किसी भी कीमत पर शिक्षा सुनिश्चित करनी होगी, भले ही इसके लिए हमें खुद को थोड़ा कष्ट उठाना पड़े।”
पूजा-अर्चना और समाज का एकजुट सहयोग
कार्यक्रम की शुरुआत संत गणिनाथ गोविंद जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना से हुई, जो डाल्टेनगंज से पधारे आचार्य महेंद्र प्रसाद के सानिध्य में की गई। तीन घंटे तक चले इस पूजा कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इनकी रही उपस्थित
संचालन अविनाश गुप्ता ने किया, और इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष विशुनचंद व शंभूनाथ गुप्ता, महामंत्री धीरू कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगत नारायण,भाजपा नेत्री अंजली गुप्ता गढ़वा, जितेन्द्र गुप्ता गढ़वा,अनिल कुमार गुप्ता गढ़वा, मिंटू मधेशिया गढ़वा, अशोक कुमार, आनंद कुमार व प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट,संतोष कुमार गुप्ता,नीरज कुमार गुप्ता,विजय कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, सन्नी कुमार एवं आयोजन समिति के सदस्य समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।