बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र प्रभारी व ग्राम प्रधान की माता जी का निधन,दौड़ी शोक की लहर
शक्तिनगर सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र प्रभारी पन्नालाल व चिल्काडाँड ग्राम प्रधान हीरालाल की माता मानमती देवी का निधन हो गया। लगभग 60 वर्षीय मानमती देवी आज रविवार सुबह 6:00बजे अचानक सीने में दर्द होने लगा जिसके बाद ग्राम प्रधान ने अपने माता जी को नजदीकी एनटीपीसी संजीवनी हॉस्पिटल ले गये जा तुरंत इलाज होना शुरू हो गया कुछ देर बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी फिर दो घण्टे बाद डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई । रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन होने पर मोहन कुमार, पृथ्वी गौतम, जीतेन्द्र कुमार, विनय कुमार, हृदयानन्द साहनी, मुनीब गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,अमरेश पाण्डेय समाजसेवी,राज कुमार, मोनू,प्रभात भारती,बबलू साहनी,अमरनाथ सिकन्दर भारती, मुकेश सिंह,सहित व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने मिलकर शोक प्रकट किया है।