Sonbhadra crime:तेज रफ्तार का कहर, सोनभद्र के दो छात्रों को अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक में लगी आग,दोनो छात्रों की मौत
मिर्जापुर/सोनभद्र:राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास एक अज्ञात वाहन बाइक सवार दो छात्रों को रौंदते हुए फरार हो गया । टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक में आग भी लग गई। घटना के बाद आसपास हड़कम्प मच गया। दोनों घायलों को तत्काल राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक सोनभद्र जनपद के रहने वाले थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर मार दी,टक्कर इतनी तेज़ थीं से बाइक में आग लग गई घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई मृतक शिवेश दत्त मिश्रा उम्र 19 साल,केकराहीं थाना करमा सोनभद्र और 21 वर्षीय अनुज कुमार पाठक घोरावल, सोनभद्र के निवासी थे। घटना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया