उत्तर प्रदेश

 3 महीने से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से ग्रामीणों मे रोष

 3 महीने से जला ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला गया 

चोपन‌(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)विकासखंड चोपन अंतर्गत ग्राम बड़गांव ,टोला बरवाडीह, ब्लाक चोपन, जनपद सोनभद्र में लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है। जहां एक तरफ कोरोना-19 की महामारी से आम जनमानस जूझ रहा है वही देहात की दिनचर्या से देहात की जनता इस करोना काल में काम ना होने के कारण भूख से बेहाल है वहीं दूसरी तरफ ग्राम बड़गांव टोला बरवाडी ब्लाक चोपन सोनभद्र में बिजली का ट्रांसफार्मर लगभग 3 महीने से जला हुआ है लेकिन शासन प्रशासन के लोगों का निकाह उस पर नहीं पड़ रहा है बावजूद इसके गांव के लोगों ने द्वारा ग्राम प्रधान , बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बिजली विभाग के1912 न० पर भी कई बार खबर दी गई लेकिन अभी तक ना कोई खबर ना कोई सुनवाई और ना ही ट्रांसफर बदला गया गांव की जनता अंधेरे में रहने को मजबूर हैं गांव के लोगों का कहना है कि सरकार की तरफ से मिट्टी का तेल भी बंद हो गया है और इस करोना काल में कोई काम ना होने की वजह से मोमबत्ती तक खरीद पाना मुश्किल है किसी प्रकार अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है। साथ ही इस करो ना काल में काम ना होने की वजह से आदिवासी रहवासी एवं मजदूरों के तन पर कपड़े तक नसीब नहीं हो पा रहे हैं और शासन प्रशासन में कुर्सी पर बैठे लोग चैन की नींद सो रहे है हम यहां अंधेरे में बैठे हैं ।
गांव की बदहाली को देख जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव बद्री सिंह गौड़ व कांग्रेस (वि०वि०)के जिला उपाध्यक्ष सेतराम केशरी के साथ कई कांग्रेसी कार्यकर्ता नग्न ग्रामीणों के साथ कहा है कि अगर 2 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो ग्राम बरगवां के ग्रामीणों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी दिनांक _18-08-2020 को डी यम कार्यालय पर धरना पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएगी। आक्रोशित ग्रामीण रामचंद्र ,रामब्रिज, गुलाब, अंबे लाल ,राम धनी ,जवाहिर ,देव शरन ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button