उत्तर प्रदेशसोनभद्र

Sombhadra:मांगों को लेकर आशा आशा संगिनी ने किया विरोध प्रदर्शन

सीएमओ कार्यालय पर घेराव कर 6 सूत्री मांग पत्र देकर बुलंद की आवाज

सोनभद्र। नगर स्थित सीएमओ कार्यालय पर शुक्रवार को ऑल इंडिया आशा बहू कार्य करती कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष मंजू लता मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों का कार्यकरतीयो ने अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी नामित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देखकर बुलंद की आवाज।जिला अध्यक्ष मंजू लता मौर्य ने बताया कि हमारी मागे है मातृ वन्दन योजना जो पहले आशा द्वारा भरा जाता था, अब भी आशा ही भरेगी न की आंगनवाडी।आशाओं को दवा कीट जैसे वर्ष में एक बार दिया जाता था, दिया जाय और मच्छरदानी भी वितरित किया जाय।जब भी आशा कलस्टर मीटिंग होती है, ब्लाक प्रभारी व सी०एम०ओ०आशाओं का मीटिंग माह में एक बार लेना सुनिश्चित करें।आशा, आशा संगिनी को नियमित वेतन सम्मान जनक दिया जाय एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय।. आशा, आशा संगिनी को सामाजिक सुरक्षा ई०पी०एफ०ई०एम०आई० आदि का लाभ प्रदान किया जाय।. सरकार द्वारा दिया गया स्मार्टफोन आनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान वर्कलोड से हैंग हो जा रहा है, इसलिए आशाओं को अच्छी क्वालिटी का टैबलेट दिया जाय और रिचार्ज के साथ हर माह रिचार्ज होना चाहिए। सरकार इस पर ध्यान दें।इस दौरान जानकी देवी, अर्चना चौबे,माया देवी,रेखा,सगीता,किरन, रेखा,रानी शर्मा,प्रेम लता,अनुराधा,सरस्वती,आशा देबी ,बिंदु,विभा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button