पर्यटन दिवस पर उपस्थित सभी को पर्यटन स्थलों पर स्वक्षता रखने का दिलाया संकल्प : राम कुमार गुप्ता
तिघरा/ सिंगरोली ,,,,,,,, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम के द्वारा विश्व पर्यटन दिवस पर तिघरा डैम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l आने वाले आगंतुकों को जागृत एवं प्रेरित किया गया l हमें अपने पर्यटन स्थल को स्वच्छ बना कर रखना है और आकर्षण मूर्त भी बना रहे यह प्रयास हमेशा करना है l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष पोरसा रामकुमार गुप्ता जी ने आए हुए सभी आगंतुकों को बताया पर्यटन वह क्षेत्र है जो देश की आर्थिक सामाजिक स्थिति को मजबूत करता है हम सभी यात्री हैं हमें भी अपने पर्यटन स्थल पर जागरुक होकर स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए बाहर से भी और अंदर से भी अपने आप को स्वच्छ बनाना आवश्यक है l आपने अपने जीवन के अनुभव सुनाते हुए सभी को पर्यटन का महत्व बताया l मैं पिछले 20 वर्षों से ब्रह्माकुमारी संस्थान से परिचित हूँ l यह संस्थान समाज को मूल्यों को धारण करने के लिए प्रेरित करता है और सामाजिक एकता के लिए कार्य करता है | कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर ज्योति बहन ने कहा कि भारत में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्माकुमारीज का पर्यटन प्रभाग भी कार्य कर रहा है l हमें पर्यटन में 7 स ध्यान रखना हैं, सम्मान, सहयोग, सुरक्षा, समन्वय, सरोकार, सूचना, सरलता l भारत की विरासत इतनी विस्तृत है कि इसे एक जन्म में समझ पाना संभव नहीं है, अतः हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए | यदि हमारे जीवन में तनाव है तो हमें कुछ समय के लिए प्रकृति की गोद में जाना चाहिए l स्थान परिवर्तन करने से मानसिक स्थिति सकारात्मक हो जाती हैंl कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई| कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार रेखा बहन पोरसा ने व्यक्त किया |