उत्तर प्रदेशसोनभद्र
दुद्धी के ठेमा नदी मे 8 वर्षीय बच्चा डूबा, खोजबीन जारी ||
सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ठेमा नदी पानी टंकी के समीप आज 8 वर्षीय एक बच्चे का पानी मे डूबने का मामला सामने आया है | बताया जा रहा है की 8 वर्षीय बच्चा असद अपने पिता सेराजु अहमद निवासी खजुरी के साथ ठेमा नदी आया हुआ था कि बच्चा अचानक पानी मे चला गया और डूब गया । घंटो भर से पानी मे बच्चे का तैराको के द्वारा खोजबीन जारी है । वहीं नदी के पास स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। समाचार लिखे जाने तक बच्चे का पता नही चल सका था। शाम होने से बच्चे की खोज बीन मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।