दुद्धी के ठेमा नदी मे डूबे 8 वर्षीय बालक का मिला शव , परिजनो मे मचा कोहराम ||
सेराजुल हुदा
दुद्धी / सोनभद्र । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र दुद्धी के ठेमा नदी पानी टंकी के समीप सोमवार के शाम करीब 4 बजे, खजूरी गांव निवासी 8 वर्षीय एक बच्चे के पानी मे डूबने का मामला सामने आया था, तभी से स्थानीय लोगों सहित गोताखोरों द्वारा नदी मे बच्चे का खोजबीन किया जा रहा था | जिसका शव करीब 14 घंटे बाद आज मंगलवार सुबह 6 बजे नदी से बाहर निकाला गया | उसके बाद परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया | आपको बता दें कि असद पुत्र सेराजु अहमद, उम्र लगभग 8 वर्ष, निवासी ग्राम खजुरी, अपने पिता के साथ ठेमा नदी आया हुआ था कि बालक असद अचानक से पानी मे चला गया और डूब गया। तभी स्थानीय लोगों सहित कुशल तैराकों द्वारा लगभग 14 घंटों तक पानी मे बच्चे का खोजबीन जारी था , जिसका शव आज मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे ठेमा नदी से बाहर निकाला गया | इसके बाद परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं नदी के आस- पास स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी ।