अनपरा नगर पंचायत का मेल आईडी मांगने पर अधिशाषी अधिकारी भड़की
जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री,प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
अनपरा सोनभद्र l नगर पंचायत अनपरा के अधिशासी अधिकारी पर ईमेल आईडी पूछने पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ नागरिक महेंद्र अग्रवाल ने जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री,प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है l
महेंद्र अग्रवाल ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र मे आरोप लगाते हुए उल्लेखित किया है कि 23 सितंबर को फोन पर अनपरा नगर पंचायत का अधिकारिक ईमेल आईडी जानने का प्रयास किया गया पाँच बार फोन करने के बाद अधिशासी अधिकारी ने फोन तो उठाया लेकिन ईमेल आईडी नहीं बताया , कहा कि पता करके बताती हूँ। लेकिन आज तक न तो ईमेल आईडी बताया और न ही मेरे फोन का जबाव दिया। जबकि मैने व्हाट्सअप पर भी मैसेज किया।
एक अक्टूबर को पुनः उन्होंने फोन मिलाया तो बड़े ही अभद्रता से बात करते हुए कहा गया कि तुम्हें मालूम हैं कि किससे बात कर रहे हो, आफिस में बात करो, कह कर फोन काट दिया गया । उन्होंने कहा कि अनपरा नगर पंचायत मे बड़े पैमाने पर भरस्टाचार व्याप्त है ना ही जन सूचना का जबाब दिया जा रहा है और ना ही नगर पंचायत का ईमेल आईडी दी जा रही है माँगने पर अधिशासी अधिकारी का रवैया जनहित मे बिलकुल नहीं है l अधिशासी अधिकारी को इतनी भी तमीज नहीं हैं कि किसी वरिष्ट नागरिक के साथ किस तरह बात करनी चाहिए। ऐसे अधिकारी को जनता से जुड़े सरोकार के कार्यों के पद पर बिलकुल नहीं होना चाहिए
उन्होंने मांग किया है कि वरिष्ट नागरिक के साथ अभद्रता करने, अपने पदीय दायित्वों का निष्वापूर्वक निवर्हन नहीं करने वाली अनपरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के विरूद्ध अबिलम्ब सख्त कार्यवाही करते हुए अनपरा नगर पंचायत का ईमेल आईडी सार्वजनिक किया जाये l इस सम्बन्ध ईओ अपर्णा मिश्रा ने कहा कि महेंद्र अग्रवाल का बात करने का तरीका ठीक नहीं था l हालांकि जब ईमेल आईडी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि याद नहीं है l