Sonbhadra:अनियत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, एक युवक की मौत
Sonbhadra:अनियत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, एक य
सोनभद्र:रावर्ट्सगंज प्रदर्शनी देखने जा रहे युवकों की अनियंत्रित कार शुक्रवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी गांव के समीप डिवाइडर से टकरा कर पलट जाने के कारण गुलाब (30) पुत्र रामदुलार निवासी ग्राम बट की मृत्यु हो गयी। जबकि अन्य साथी सवार को बहुत मामूली चोटें आयी हैं। जानकारी के मुताबिक मधुपुर से पांच युवकों का समूह कार से रावर्ट्सगंज जा रहा था। दुर्घटना के बाद साथी गुलाब को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । मृतक मधुपुर नौगढ़ रोड तिराहे पर आटा चक्की एवं स्पेलर से तेल पेराई का कार्य करता था। घटना की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों के साथ शुभचिंतकों का जमावड़ा लगने लगा। मृतक की एक चार वर्षीय पुत्री है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस रात्रि में शव मोर्चरी में रखवा दिया ।