*उत्तर प्रदेश की महिला एव बाल विकास सम्बन्धी समिति द्वारा* *गोदभराई एवम् अन्नप्राशन कार्यक्रम

*आबिदा खान उर्फ जूही*
*उत्तर प्रदेश की महिला एव बाल विकास सम्बन्धी समिति द्वारा* *गोदभराई एवम् अन्नप्राशन कार्यक्रम तथा* *सरकारी योजनाओ कि जानकारी प्राप्त की ।
उ0प्र0 विधान मण्डल की महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति 2019-20 के उपसमिति के अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद सोनभद्र के बिल्ली मारकुण्डी इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल चोपन पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों के अन्नप्राशन का कार्य किया गया इसके साथ ही जिला कारागार में बन्दी महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुविधाओं आदि की जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं म्योरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बीजुलझरिया का निरीक्षण किया गया साथ ही आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी समिति ने जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर समिति की सदस्य मा0 मझवॉ विधायक श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या जी उपस्थित रहीं ।